ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन
ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

झुंझुनूं : मिल्लत वेलफेयर ट्रस्ट और मेडिकल सर्विस सोसायटी झुंझुनूं की तरफ से जमातखाना अल कुरेश गेस्ट हाउस में ईद मिलन प्रोग्राम रखा गया इस प्रोग्राम में झुंझुनूं की गंगा जमुना संस्कृति की मिसाल देखी गई। इस प्रोग्राम में विभिन्न संस्थाओं लायंस क्लब रोटरी क्लब महावीर इंटरनेशनल सद्भावना मंच झुंझुनूं ईदगाह कमेटी झुंझुनूं अल कुरेश वेलफेयर सोसाइटी APCAR कमेटी झुंझुनूं के विभिन्न पदाधिकारी सदस्य गण शामिल हुए और एक से बढ़कर एक नज्म और शेरो शायरी के जरिए सद्भावना के विचार प्रकट किए गए।
इस प्रोग्राम में कारगिल योद्धा कैप्टन टीपू सुल्तान खान ने झुंझुनू के विभिन्न धर्मो के बीच आपसी यारी दोस्ती का तराना पेश किया l सद्भावना मंच और भगत सिंह विचार मंच के अध्यक्ष बजरंग लाल एडवोकेट दयानंद ने भी नफरत को हराकर प्रेम की बयार फैलाने के अपने विचार प्रकट किये l लायंस क्लब से पधारे लायंस क्लब झुंझुनू सलाहकार नरेंद्र व्यास, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, मनोज सिंह ने भी आपसी सौहार्द की जरूरत पर जोर दिया l ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी जनाब इकबाल मलवान और शहर काजी सफीउल्ला सिद्दिकी साहब ने इस्लाम में मानवता के संदेश की व्याख्या कर मिसाल पेश की l मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष जनाब एमडी चोबदार साहब ने भी ईद की बधाइयां दी और सभी को मिलजुलकर वतन की तरक्की में योगदान की बात कही।
महावीर इंटरनेशनल क्लब के पदाधिकारी और सदस्य गण नितिन अग्रवाल, सत्यदेव दरिया, अशोक शर्मा, राजेन्द्र सिंह, पवन पुनिया, पुष्कर दत, प्रदीप पाटोदिया, हिमांशु सिंह पीआरओ, एडवोकेट रविंद्र लंबा, गोविंद कुमावत, हरि कुमावत, मनोज टीकेएन और एडवोकेट ज़हीर फारुकी ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के जिला अध्यक्ष उमर कुरेशी, हाजी अनवर कुरेशी फहीम दानका, मोहसिन कुरैशी मेडिकल सर्विस सोसायटी के डॉक्टर असलम, डॉक्टर आरिफ मिर्जा डॉक्टर इरफान चौहान जाकिर सिद्दीकी इत्यादि और मिल्लत वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष जमील अहमद खान यूनिस खान भाटी अयूब खान प्रोफेसर इरशाद खान अबरार फारुकी आदि ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया l