खेतड़ी में लगवाया तिरंगा दो माह से गायब, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जयसिंह राउमावि परिसर में लगाया गया था झंडा

खेतड़ी : नगर पालिका क्षेत्र के राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगाया गया विशाल तिरंगा ध्वज पिछले दो माह से ध्वज पोल से गायब है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग तिरंगा झंडा उतारकर ले गए और अभी तक वापस नहीं लगाया है। जब वे इस बारे में पूछते हैं, तो कोई जवाब नहीं देता। ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज राजकीय जयसिंह स्कूल में इसलिए लगाया गया था ताकि बच्चों में शिक्षा के साथ देशभक्ति का जज्बा भी आए। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बार-बार नगर पालिका को इस बारे में अवगत कराया, लेकिन नगर पालिका प्रशासन मौन है और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।
प्रदर्शन करने वालों में हरमेंद्र चनानिया, राहुल कुमावत, प्रमोद बबेरवाल, मनीष, योगेश चनानिया, विजय, नितिन, लक्कीप, सीताराम, अजय, पियूष, सौरभ, सचिन, योगेश जालन्द्रा आदि मौजूद थे।
इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नागरमल गुर्जर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि तिरंगा फट गया है। तिरंगे का अपमान ना हो इसलिए उसे उतारा गया था। 5 दिन पहले नए तिरंगे के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। अगले 3 दिन में तिरंगा फिर से ध्वज पोल पर लगा दिया जाएगा।