सूरजगढ़ में सरपंच की गाड़ी पर हमला कर कॉलेज संचालक से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सूरजगढ़ में सरपंच की गाड़ी पर हमला कर कॉलेज संचालक से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : पुलिस थाना सूरजगढ़ क्षेत्र में ग्राम काकोड़ा के सरपंच और उनके साथी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में सात थानों की पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई में शामिल रहे:।
सरपंच पर हुए हमले में ब्रेजा गाड़ी को तोड़ा गया और सरपंच व उनके साथी को लाठी, डंडों और सरियों से गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के निर्देशन और वृत्ताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़, चिड़ावा, मंड्रेला, पिलानी, बगड़, सुल्ताना थानों व AGTF चिड़ावा के अधिकारियों के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया।
दिनांक 15 जुलाई 2025 को परिवादी देवीसिंह निवासी कुलोठ खुर्द ने सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने परिचित संदीप कुमार (सरपंच, ग्राम पंचायत काकोड़ा) के साथ ब्रेजा गाड़ी RJ18 CC 9732 में सूरजगढ़ मंडी जा रहे थे। रघुनाथपुरा टोल के पास अचानक एक बिना नंबर की बोलेरो, दो केम्पर और एक पिकअप गाड़ी ने उनकी गाड़ी को बार-बार टक्कर मारते हुए रोका। इसके बाद करीब 10-12 लोगों ने लाठी, डंडों और सरियों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पीड़ित ने बताया कि हमलावर पुरानी रंजिश और एक न्यायालय में चल रहे केस को लेकर राजीनामा का दबाव बना रहे थे। इसी रंजिश के चलते उन पर हमला किया गया
प्रकरण दर्ज होते ही सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेन्द्र मीणा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अरुण कुमार पुत्र लीलाराम (निवासी पिचानवासी) और जलेसिंह पुत्र सुभाष (निवासी गोलवा, हाल ओजटू) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया।