जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, परस्पर मुकदमे दर्ज
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, परस्पर मुकदमे दर्ज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस थाना क्षेत्र के आभावास गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार की है। पीड़ित गिरधारी कालीरावणा ने गुरुवार शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई रामदेव के साथ खेत में बाजरे की फसल में काम कर रहे थे। इस दौरान मोटूराम, लक्ष्मी देवी, रामधन, गोदी देवी, छोटूराम और बलबीर वहां पहुंचे। छोटूराम और बलबीर ने ट्रैक्टर से फसल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। बलबीर ने रामदेव को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। इस हमले में रामदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण सीकर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
