कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा, तैयारी को लेकर बैठक:21 जुलाई को नीमकाथाना में होगा आयोजन, डोटासरा और जूली होंगे शामिल
कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा, तैयारी को लेकर बैठक:21 जुलाई को नीमकाथाना में होगा आयोजन, डोटासरा और जूली होंगे शामिल

नीमकाथाना : नीमकाथाना में विधायक आवास पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदनलाल सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 21 जुलाई को मिलन गार्डन में होने वाली संविधान बचाओ सभा की तैयारियों पर चर्चा की गई। सभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक सुरेश मोदी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों से किए वादे नहीं निभाए। जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। संसद की गरिमा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लोकतांत्रिक परंपराओं की अनदेखी हो रही है। विरोध दबाने के लिए एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश मैगोतिया, पीसीसी सदस्य कांता प्रसाद शर्मा और पाटन ब्लॉक अध्यक्ष मालाराम वर्मा मौजूद थे। नगर अध्यक्ष बलदेव यादव, पूर्व सरपंच राधेश्याम शर्मा, सभी मंडल अध्यक्ष और पार्षद भी उपस्थित रहे।