बसई में रामनवमी के अवसर पर निकली चौथी शोभायात्रा
बसई में रामनवमी के अवसर पर निकली चौथी शोभायात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : बसई के अति प्राचीन मंदिर लट्टू वाले मंदिर में पूजा अर्चना के साथ रामनवमी के अवसर पर चतुर्थ शोभा यात्रा निकाली गई। मीडिया प्रभारी वेदपाल शेखावत ने बताया कि जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने निशान लेकर गाजे बाजे के साथ बाबा रामेश्वर दास की प्रतिमा को रथ में आसिन कर झांकियों का प्रदर्शऩ करते हुए गांव के मुख्य रास्तो से शोभायात्रा निकाली। जो लट्टू वाले मंदिर बसई से आरंभ होकर रामेश्वर दास बाबा धाम तक पहुंची। इसमें ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। तथा बालाजी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। तथा भव्य दरबार सजाया गया। व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेश पांडे ने बताया इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु निशान लेकर बाबा रामेश्वर दास धाम मंदिर तक पैदल शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा को सरपंच प्रतिनिधि श्योलाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया। इस अवसर पर संतलाल शर्मा महावीर प्रसाद पुजारी आनंद प्रकाश गुप्ता भीषम शेखावत सुनील गोयल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बसई सोलाल सिंह शेखावत रघुवीर सिराधना श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी रवि शेखावत रामप्रसाद सिंह दलीप सिंह, पूर्ण शर्मा निरंजन लाल शर्मा सतीश सैन मोहित कुमावत कृष्ण टेलर गोरक्षक दल बसई के सभी सदस्य श्याम सुंदर मूलचंद सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजुद थे।