श्याम बाबा का विशाल मेला रोजड़ा में 9 अप्रैल को
श्याम बाबा का विशाल मेला रोजड़ा में 9 अप्रैल को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : श्याम बाबा मंदिर परिसर रोजड़ा में 9 अप्रैल बुधवार को श्याम बाबा का विशाल मेला लगेगा ग्रामीणों ने बताया कि 8 अप्रैल को रात्रि में जागरण होगा जिसमें सोनी म्यूजिकल ग्रुप और बालाजी साउंड सिस्टम लालोडा के कलाकार राहुल सोनी ताराचंद शास्त्री लोकेश शर्मा डांसर सपना ठाकुर बबली सोनिया आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे। मेले की समस्त तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।