कुलड़िया खाप पंचायत का स्नेह मिलन:शिक्षा और एकजुटता पर दिया जोर, समाज के विकास का संकल्प
कुलड़िया खाप पंचायत का स्नेह मिलन:शिक्षा और एकजुटता पर दिया जोर, समाज के विकास का संकल्प

फतेहपुर : फतेहपुर में अखिल भारतीय कुलड़िया खाप पंचायत का स्नेह मिलन समारोह चुरू रोड स्थित पैंतालिसा धर्मशाला में आयोजित किया गया। समारोह में समाज के लोगों ने आपसी भाईचारे और संगठन की भावना को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात समाज के प्रबुद्धजनों का दुपट्टा ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मान किया गया।

समारोह में उपस्थित अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति केवल शिक्षा से ही संभव है। प्रत्येक परिवार को अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में सजग रहना चाहिए। साथ ही, वक्ताओं ने समाज की एकता और संगठन पर जोर देते हुए कहा कि संगठित समाज ही ऊँचाइयों को छू सकता है।
इस अवसर पर चौधरी सुभाष कुलड़िया, अशोक कुलड़िया, कमल कुल्हरी, अंकित चौधरे, कैलाश कुल्हरी, भगवती कुलहरी, धर्मपाल सिंह, आर. एस. कुलहरी, महिपाल कुलहरी, दिलीप कुलहरी, रीटा कुलहरी और शुभकरण कुलहरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस तरह के सामाजिक आयोजनों को नियमित रूप से करने की आवश्यकता पर सहमति जताई और समाज की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।