[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अडुका को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध:जनसभा में हत्या की धमकी देने वाले पूर्व सरपंच गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अडुका को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध:जनसभा में हत्या की धमकी देने वाले पूर्व सरपंच गिरफ्तार

अडुका को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध:जनसभा में हत्या की धमकी देने वाले पूर्व सरपंच गिरफ्तार

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने अडुका के पूर्व सरपंच मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है। मोहनलाल ने जनसभा में हत्या करने और सड़क जाम करने की धमकी दी थी। 2 अप्रैल 2025 को बापू बाजार चिड़ावा में एक जनसभा हुई थी। यह सभा ग्राम पंचायत अडुका को नगरपालिका चिड़ावा में शामिल करने का विरोध करने के लिए आयोजित की गई थी। इस दौरान पूर्व सरपंच मोहनलाल ने कहा कि अगर पंचायत को नगरपालिका में शामिल किया गया तो इसका समर्थन करने वालों की हत्या कर दी जाएगी।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देश पर कार्रवाई की गई।थानाधिकारी आशाराम गुर्जर की निगरानी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी में थानाधिकारी आशाराम गुर्जर, सब इंस्पेक्टर ताराचंद, कांस्टेबल जगदीप और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की टीम शामिल थी।

Related Articles