[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वैध गुलझारी लाल शर्मा का विप्र सेना जिलाध्यक्ष पर मनोनयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वैध गुलझारी लाल शर्मा का विप्र सेना जिलाध्यक्ष पर मनोनयन

वैध गुलझारी लाल शर्मा का विप्र सेना जिलाध्यक्ष पर मनोनयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : प्रसिद्ध समाजसेवी विप्र समाज के प्रति समर्पण भाव रखने वाले वैध गुलझारी लाल शर्मा का विप्र सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान जोन -6 दिनेश दादिया ने विप्र सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । जयपुर आवास पर शर्मा को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा कि विप्र समाज के न्याय प्रतिबद्धता, स्वाभिमान रक्षा एवं पिडित को संरक्षण से प्रेरित प्रगतिशील संगठन विप्र सेना परिवार आप जैसे महान व्यक्तित्व को जिलाध्यक्ष के पद मनोनीत करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं । उन्होंने आगे कहा कि झुंझुनूं जिले का जिलाध्यक्ष बनने से शेखावाटी अंचल में विप्र सेना और मजबूत से विप्र कल्याण के हितार्थ काम करेगी । अपने मनोनयन पर वैध गुलझारी लाल शर्मा ने विप्र सेना के संरक्षक पंडित सुनील शास्त्री व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दादिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी सकारात्मक उर्जा के साथ विप्र समाज के कल्याणार्थ कार्य करेगे ।

इस अवसर पर विप्र सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, पुजारी सेवक महासंघ के रामचन्द्र पाटोदा, बालमुकुंद शर्मा व सुरेंद्र शर्मा ढाणीवाला , बिनोद हीसारीय, विवेक शर्मा ,बिनोद पुजारी, बिनोद रीजानी पुर्व उप प्रधान, राजेन्द्र गोंड ,एडवोकेट अशोक शर्मा ,एडवोकेट शुशील जोशी, रमेश चन्द्र शर्मा ,राकेश जोशी मुकेश शर्मा बुड़ाना आदि ने बधाई दी।

Related Articles