यूरोप भेजने के नाम पर 1.50 लाख हड़पे:कॉल करके झांसे में लिया,अब मुकदमा करने की धमकी
यूरोप भेजने के नाम पर 1.50 लाख हड़पे:कॉल करके झांसे में लिया,अब मुकदमा करने की धमकी
फतेहपुर : सीकर के फतेहपुर सदर थाना इलाके में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भाई के साथ काम करने वाले शख्स ने ही धोखाधड़ी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उदनसरी निवासी ताराचंद ने फतेहपुर सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि आज से करीब 6 महीने पहले उनके पास नेठवा निवासी रामस्वरूप का कॉल आया। रामस्वरूप ने ताराचंद को कहा कि वह उसके भाई की कंपनी में ही काम करता है। रामस्वरूप ने कहा कि वह ताराचंद के भाई जो कि ड्राइवर का काम करता है उसको यूरोप के मालटा में भेज देगा।
रामस्वरूप ने ताराचंद की उसके भाई से बात भी करवाई और 3 लाख रुपए देने की बात कही। उसके बाद रामस्वरूप इंडिया आ गया। और आज से करीब 5 महीने पहले रामस्वरूप ताराचंद के घर पर आकर डेढ़ लाख रुपए ले गया और कहा कि आपके भाई को 3 महीने में यूरोप भेज दूंगा। बाकी पैसे बाद में दे देना। लेकिन अब रामस्वरूप न तो वीजा दे रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है। पहले तो कई दिनों तक रामस्वरूप ने कॉल अटेंड नहीं किया और अब फोन पर धमकी देता है कि ज्यादा फोन किया तो मुकदमा कर दूंगा। फिलहाल अब फतेहपुर सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1970103


