नीमकाथाना में स्काउट-गाइड और इको क्लब की बैठक:2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर
नीमकाथाना में स्काउट-गाइड और इको क्लब की बैठक:2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

नीमकाथाना : नीमकाथाना में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इको क्लब प्रभारी और स्काउट-गाइड प्रतिनिधि शामिल हुए। सीकर के स्काउट सीओ बंसत कुमार लाटा ने बैठक में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राज्य मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दी। बैठक में वर्ष 2025-26 की कार्य योजना पर विशेष चर्चा की गई।
मुख्य उद्देश्य स्काउट-गाइड गतिविधियों का सफल संचालन और बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इससे समाज में सुयोग्य नागरिक तैयार किए जा सकेंगे। सी बी ई ओ नीमकाथाना ने सभी प्रतिभागियों से अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे नीमकाथाना का नाम इतिहास में दर्ज हो सकेगा। कार्यक्रम के अंत में सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया।