[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिनदहाड़े युवक को जान से मारने की कोशिश का मामला:पुलिस 2 आरोपियों को घटना स्थल लेकर गई, कोर्ट में कल होंगे पेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दिनदहाड़े युवक को जान से मारने की कोशिश का मामला:पुलिस 2 आरोपियों को घटना स्थल लेकर गई, कोर्ट में कल होंगे पेश

दिनदहाड़े युवक को जान से मारने की कोशिश का मामला:पुलिस 2 आरोपियों को घटना स्थल लेकर गई, कोर्ट में कल होंगे पेश

सीकर : दिनदहाड़े युवक को जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर है। सीकर कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों को घटना स्थल लेकर पहुंची,जहां मौका तस्दीक करवाया गया। अब आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पैरों में फ्रैक्चर होने के चलते दोनों आरोपी बैसाखी के सहारे थे, जो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। मामला 15 मार्च को सीकर के कोतवाली थाना इलाके का है।

15 मार्च को रमेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी पत्नी और दोस्त के साथ गाड़ी से गांव से सीकर में डॉक्टर के पास दिखाने के लिए आया था। जैसे ही वह सीकर में श्रमदान मार्ग में डॉक्टर हाउस की गली में पहुंचा, वहां जाम लगा था। इसी दौरान गाड़ी के पीछे से एक बाइक आई। उन्होंने अपनी बाइक को हमारी गाड़ी के आगे लगा दिया।

इसके बाद बाइक सवार संजय धायल निवासी कोटड़ी धायलान ने रमेश को जान से मारने के लिए देसी कट्टे से फायर किया। लेकिन फायर नहीं हो सका। जैसे ही रमेश ने अपनी गाड़ी का गेट खोला। वह देसी कट्टा नीचे गिर गया। रमेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद संजय और उसके साथी ने चाकू और लात-घूसों से मारपीट करना शुरू कर दी। इस दौरान रमेश की पत्नी और उसके दोस्त जितेंद्र ने छुड़वाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी दोनों बदमाश मारपीट करते रहे और रमेश के गले में पहने सोने की चेन तोड़कर ले गए। आरोपी अपनी बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस को देखकर दीवार से कूदे

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी जीणमाता मेले में जीणमाता के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। पुलिस ने गौरिया गांव में दोनों आरोपी संजय धायल उर्फ संजू (32) निवासी कोटड़ी धायलान और विकास गुर्जर उर्फ लॉरेंस(22) निवासी पिचयनवासी का बस से उतरते ही पीछा करना शुरू कर दिया था। लेकिन पुलिस को आता देख दोनों आरोपी भागने लगे थे। करीब दो से ढाई किलोमीटर भागने के बाद आरोपी एक दीवार को कूदने के लिए उस पर चढ़ गए थे। लेकिन दोनों आरोपी उस दीवार से जैसे ही कूदे तो दोनों गिर पड़े थे । जिससे दोनों का एक-एक पैर फ्रैक्चर हो गया था।

थानाधिकारी सुनील जांगिड़ के अनुसार दोनों आरोपी संजय धायल और विकास गुर्जर कल तक पुलिस रिमांड पर है। कल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Related Articles