राजलदेसर में अवैध हथियारों का भंडाफोड़:खेत की ढाणी से 3 टोपीदार बंदूक बरामद, आरोपी मौके से हुए फरार
राजलदेसर में अवैध हथियारों का भंडाफोड़:खेत की ढाणी से 3 टोपीदार बंदूक बरामद, आरोपी मौके से हुए फरार

चूरू : चूरू के राजलदेसर में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी जय यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने तीन टोपीदार बंदूकें जब्त की हैं। राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से आलसर की रोही में एक खेत में अवैध हथियार छिपाए होने की जानकारी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने हरलाल बावरी के खेत में दबिश दी। खेत में बनी ढाणी के छप्पर से तीन अवैध टोपीदार बंदूकें मिलीं। पुलिस को देखते ही आरोपी मुकेश बावरी और राजू बावरी मौके से भाग निकले। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।