[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री जलाराम बापा महागायत्री ज्योतिष शोध संस्थान केंद्र जयपुर का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्री जलाराम बापा महागायत्री ज्योतिष शोध संस्थान केंद्र जयपुर का शुभारंभ

श्री जलाराम बापा महागायत्री ज्योतिष शोध संस्थान केंद्र जयपुर का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  डॉ अनिल शर्मा —

शिमला/जयपुर : श्री जलाराम बापा महागायत्री ज्योतिष शोध संस्थान केंद्र जयपुर का शुभारंभ आज गुरुवार को दोपहर (12:15) बजे हवन व विधिवत पूजा से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूजनीय गुरूदेव अनंत विभूषित श्री श्री 1008 स्वामी सौरभ राघवेंद्रचार्य जी महाराज रघुनाथ धाम के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा माई महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा जयपुर ने की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हर निखिल, मयंक गोपालिया(आवन द बेकरी ), समाजसेवी गोपाल भाई, मनोज कुमार गुप्ता (सनातन ऋषि), डॉ रवि शर्मा ( सम्राट पंचांग), एडवोकेट रेखा कुमावत, डॉ दामोदर बंसल, योगेश दत्त ओझा, एस्ट्रोलॉजर राकेश सोनी, नवरत्न, विनोद नाटाणी( हंसा प्रकाशन), डॉ चंद्रशेखर गर्ग, पंडित यशपाल शर्मा, पं. यशपाल शर्मा, संकेत राज, एस्ट्रो राकेश परिहार, सुखलाल जाट, पंडित मोहन भार्गव, त्रिलोक सैनी, अनिल शर्मा, सुभाष चौकन, कैलाश चौधरी सरपंच, तरुणा शास्त्री संतोष शर्मा, मेघना विश्वास सहित सैकड़ो ज्योतिष उपस्थित थे।

सर्वप्रथम संस्थान के अध्यक्ष आचार्य अभिमन्यु पाराशर ने स्वागत भाषण दिया। संस्थान के महासचिव ज्योतिष आचार्य पं. बालकिशन ने संस्थान के बारे में प्रकाश डाला। सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आचार्य पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने कहा कि आज के युग में ज्योतिष के प्रति आस्था बढ़ती जा रही है।कार्यक्रम का संचालन सुभाष चौकन ने किया। अंत में धन्यवाद आर्टिस्ट रमेश गुरु ने दिया।

Related Articles