पुलिस को धमकाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:डिप्टी सीएम का बेटा बनकर एक दिन में कई बार सीआई को किया फोन
पुलिस को धमकाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:डिप्टी सीएम का बेटा बनकर एक दिन में कई बार सीआई को किया फोन

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने मुख्यमंत्री का भतीजा, बेटा और उपमुख्यमंत्री का बेटा बताकर पुलिस अधिकारियों को धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी विशाल सारस्वत को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को मुख्यमंत्री का भतीजा, बेटा और उपमुख्यमंत्री का बेटा बताकर पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रहा था। आरोपी ने एक ही दिन में उन्हें 12 से अधिक बार फोन किया। साथ ही उसने झुंझुनूं कंट्रोल रूम और एसपी को भी कॉल किए। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर सीआई ने जब आरोपी से बात की, तो उसने अभद्र व्यवहार किया। आरोपी ने खुद को उपमुख्यमंत्री का बेटा बताते हुए धमकियां दीं। पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।