सांवलपुरा के जवान की उत्तराखंड में निधन:पेट्रोलिंग के दौरान महसूस हुई थी ऑक्सीजन की कमी, 2021 में भाई हुआ था शहीद
सांवलपुरा के जवान की उत्तराखंड में निधन:पेट्रोलिंग के दौरान महसूस हुई थी ऑक्सीजन की कमी, 2021 में भाई हुआ था शहीद

नीमकाथाना : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तैनात आईटीबीपी जवान रतन लाल गुर्जर (35) का निधन हो गया। वे चौधरी बटालियन में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल को एक्टिव पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई। दोपहर करीब 12 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी जवान उन्हें हेलिकॉप्टर से पिथौरागढ़ एमएच अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रतन लाल एक महीने पहले ही लोहा की ढाणी सांवलपुरा तवरान गांव से ड्यूटी पर गए थे।
कमांडो कैलाश गुर्जर ने बताया कि रतनलाल के बड़े भाई रामपाल गुर्जर एक मई 2021 में जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। वे राजपूत 3 बटालियन में तैनात थे। रतन लाल की पार्थिव देह देर रात तक अजीतगढ़ पुलिस थाने पहुंचेगी। सुबह उनके सम्मान में पैतृक गांव तक तिरंगा रैली निकाली जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि श्रद्धांजलि स्वरूप गांव के बाजार बंद रहेंगे।