खेतड़ी में ई-मित्र कियोस्क धारकों की बैठक आयोजित , उपखंड अधिकारी ने दिए आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के निर्देश
खेतड़ी में ई-मित्र कियोस्क धारकों की बैठक आयोजित , उपखंड अधिकारी ने दिए आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : पंचायत समिति सभागार में सुचना प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से ई-मित्र कियोस्क धारकों की बैठक आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने अध्यक्षता की और आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।बैठक में ई-मित्र पर आमजन को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई। उपखंड अधिकारी ने कहा कि ई-मित्र कियोस्क पर उपलब्ध सेवाओं का निर्धारण शुल्क ही लिया जाए और विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सेवाएं उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई ई-मित्र विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य नहीं करता है तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में बीडीओ महादेव सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलदार सिंह व सूचना सहायक विक्रम सिंह ने तहसीलदार कार्यालय व अन्य विभागों में मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर सुचना सहायक सुबोध जोशी, सुनील कुमार, टींकूराम, अजय कुमार, बनवारीलाल, लोकेश कुमार अमित, राजेश, प्रताप सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।