पानी की किल्लत से लोग परेशान:457 दिन से नहर की मांग पर किसानों का धरना जारी
पानी की किल्लत से लोग परेशान:457 दिन से नहर की मांग पर किसानों का धरना जारी

चिड़ावा : पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों का चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले नहर की मांग को लेकर धरना 457वें दिन भी जारी है। तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर की अध्यक्षता में चल रहे धरने में आज तहसील सचिव ताराचंद तानाण क्रमिक अनशन पर बैठे। किसानों का यह संघर्ष डेढ़ साल पूरा होने को है। क्षेत्र में पानी की स्थिति इतनी विकट है कि आने वाले मई से सितंबर के महीनों में पीने के पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है।
किसान नेताओं का कहना है कि सरकार जनहित में काम करने की बजाय राजनीतिक बयानबाजी में उलझी है। अगर सरकार की नीयत साफ होती, तो अब तक नहर का निर्माण शुरू हो चुका होता। आज के धरने में नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, यात्रा संयोजक रणधीर ओला और महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा सुनीता साईं पंवार समेत कई किसान नेता मौजूद रहे। साथ ही, राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के निजीकरण विरोधी धरने को भी अखिल भारतीय किसान सभा का समर्थन मिला।