[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भीम आर्मी का एक दिवसीय जिला सम्मेलन 5 अक्टूबर को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भीम आर्मी का एक दिवसीय जिला सम्मेलन 5 अक्टूबर को

मंडावा मोड़ स्थित अंबेडकर भवन में होगा आयोजन, तैयारियाँ जोर-शोर से

झुंझुनूं : भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में झुंझुनूं जिला मुख्यालय मंडावा मोड़ स्थित अंबेडकर भवन में आगामी 5 अक्टूबर रविवार सुबह 10 बजे से एक दिवसीय जिला स्तरीय विशाल बैठक आयोजित होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनिल धेनवाल (राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश प्रभारी) उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल तथा अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह जोसवाल भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट हरीश पंवार होंगे। इसके साथ ही डॉ. शंकुन सिंह (प्रदेश सचिव) बनने के बाद पहली बार वीरों की भूमि झुंझुनूं पधार रहे हैं, जिनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक हो रहा संपर्क

कार्यक्रम को लेकर संगठन कार्यकर्ता लगातार बहुजन समाज के लोगों से संपर्क साध रहे हैं। सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया हैं कि

“भीम आर्मी का यह सम्मेलन बहुजन समाज की एकजुटता का प्रतीक बनेगा। जिलेभर से कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे और संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।”

Related Articles