धर्मांतरण बिल के विरोध में ईसाई समुदाय प्रतिनिधि मंडल की गहलोत से मुलाकात
धर्मांतरण बिल के विरोध में ईसाई समुदाय प्रतिनिधि मंडल की गहलोत से मुलाकात

जयपुर : राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित धर्मांतरण बिल को लेकर ईसाई समुदाय में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। इसी क्रम में सेम डेविडसन सहित ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने गहलोत को विस्तार से अवगत कराया कि यह बिल संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के विपरीत है और इससे आमजन की धार्मिक स्वतंत्रता एवं लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होगा। गहलोत से आग्रह किया गया कि कांग्रेस पार्टी इस अन्यायपूर्ण एवं अलोकतांत्रिक कदम का विरोध करे और आमजन के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु सशक्त भूमिका निभाए।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सह-प्रभारी जनाब इनायतुल्ला खान राथेर एवं जनाब लियाकत अली गद्दी भी उपस्थित रहे।