[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों ने ठोठवाल में सड़क निर्माण रोका:घटिया सामग्री उपयोग का आरोप, जांच की रखी मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

ग्रामीणों ने ठोठवाल में सड़क निर्माण रोका:घटिया सामग्री उपयोग का आरोप, जांच की रखी मांग

ग्रामीणों ने ठोठवाल में सड़क निर्माण रोका:घटिया सामग्री उपयोग का आरोप, जांच की रखी मांग

बुहाना : बुहाना उपखंड के ठोठवाल गांव में मुख्य सड़क से मंदिर तक बन रही सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोक दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के बताया कि सड़क पर चिकनी मिट्टी के ऊपर सीधे इंटरलॉक टाइलें बिछाई जा रही थीं। इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में बनी तारकोल सड़क भी सही लेवल पर नहीं है, जिससे बरसात में पानी जमा हो जाता है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क के दोनों ओर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितताओं की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में जांच पूरी होने के बाद ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू करवाने की बात कही है।

Related Articles