खेतड़ी में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: नाले की जमीन पर बना सर्विस स्टेशन किया ध्वस्त
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान खेतड़ी सहित 3 थानों एव निजामपुर मोड़ चौकी का पुलिस जाप्ता रहा तैनात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलिहान नगर में ढाणी लुहारा वाली में नाले की जमीन पर बनाए गए सर्विस स्टेशन और चारदिवारी को ध्वस्त कर दिया है। नायब तहसीलदार प्यारेलाल चावला ने बताया कि महेश कुमार ने नाले की जमीन पर कब्जा कर लिया था और सर्विस स्टेशन बना लिया था। इस मामले में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दी गई थी, जिसके बाद तहसीलदार खेतड़ी ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से सर्विस स्टेशन और चारदिवारी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर मामले को शांत कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की ओर से दोबारा अतिक्रमण करने पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस मौके पर नानूवाली बावड़ी पटवारी, भगवानाराम, राजोता पटवारी रोहिताश, खेतड़ी पटवारी रेणु मीणा, एसआई देवेन्द्र सिंह, निजामपुर मोड़ चौकी प्रभारी राजवीर सिंह सहित मेहाड़ा,खेतड़ी नगर व बबाई थानों का जाब्ता रहा तैनात।