[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं की बहू ने इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर-मैडल:इंदौर में साधा निशाना; इंडियन आर्मी में कैप्टन के पद पर हैं कार्यरत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं की बहू ने इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर-मैडल:इंदौर में साधा निशाना; इंडियन आर्मी में कैप्टन के पद पर हैं कार्यरत

झुंझुनूं की बहू ने इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर-मैडल:इंदौर में साधा निशाना; इंडियन आर्मी में कैप्टन के पद पर हैं कार्यरत

झुंझुनूं : इंदौर में हुई नेशनल शूटिंग ओपन प्रतियोगिता में झुंझुनूं की बहू कैप्टन अनुष्ठा ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में बिग बोर राइफल, पिस्टल और शॉटगन श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें देशभर के प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। आर्मी मार्कमैनशिप यूनिट में 23 से 30 मार्च तक चली प्रतियोगिता में कैप्टन अनुष्ठा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने देशभर से प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सिल्वर मैडल जीता।

परिजनों ने बताया कि झुंझुनूं जिले के कासीमपुरा निवासी (हाल निवासी बसंत विहार) कैप्टन अनुष्ठा वर्तमान में भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में सेवारत। उनकी पोस्टिंग अंबाला में है। उनके शानदार प्रदर्शन युवाओं को प्रेरित करेगा, जिससे वे लक्ष्य निर्धारित कर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रयास करेंगे। परिजनों के अनुसार- अनुष्ठा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया।

पति इंडियन आर्मी में कार्यरत

कैप्टन अनुष्ठा के पति हिमांशु फोगाट भी भारतीय सेना में मेजर रैंक के अधिकारी हैं। उनका परिवार शिक्षा और सेना दोनों ही क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दे रहा है। उनकी सास मनोज फोगाट वरिष्ठ अध्यापक हैं। ससुर राजपाल फोगाट प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।

गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट ने कैप्टन अनुष्ठा की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि झुंझुनू वीरों और शहीदों की भूमि रही है। इस जिले के पुरुष सैनिकों ने हमेशा ही भारतीय सेना में अपनी विशेष भूमिका निभाई है और अब यहां की महिलाएं भी सेना में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। कैप्टन अनुष्ठा की सफलता हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी और विशेषकर महिला वर्ग को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक नया मार्ग दिखाएगी।

Related Articles