[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा भोमिया के वार्षिक मेले में उमड़ी भीड़:भिवानी के पहलवान अंकित ने जीती फाइनल कुश्ती, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

बाबा भोमिया के वार्षिक मेले में उमड़ी भीड़:भिवानी के पहलवान अंकित ने जीती फाइनल कुश्ती, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

बाबा भोमिया के वार्षिक मेले में उमड़ी भीड़:भिवानी के पहलवान अंकित ने जीती फाइनल कुश्ती, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के भैसावता कलां में बाबा भोमिया जी का वार्षिक मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला भिवानी के अंकित और चूरू के सुनील के बीच हुआ। इस मुकाबले में अंकित विजेता रहे। मंदिर में दोपहर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाबा की समाधि पर श्रद्धालुओं ने माथा टेका और मन्नतें मांगी। परंपरा के अनुसार महिलाओं ने बच्चों के जात जड़ूले उतारे।

चितौसा, गोठ, ढाढ़ोत, गाड़ाखेड़ा समेत आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु मेले में पहुंचे। मेला कमेटी ने विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समाजसेवी बालकिशन सोमरा ने विजेता को 2100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया। मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया। जयवीर भाटी और भारती चौधरी की टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी शेरसिंह फोगाट पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

कार्यक्रम में एसआई ओमप्रकाश सिंह, रणवीर सिंह नरूका, दयानंद शर्मा, विनोद जांगिड़, सुनील कुलहरी, कैप्टन जयसिंह, महीपाल सिंह मेघवाल, जयसिंह भाटलिया, मूलचंद सिंह नरूका, मुकेश साहरण, शेरसिंह साहरण, नत्थू राजपूत, ठेकेदार नारू सिंह, युवराजसिंह चुड़ीना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles