एटीएम कार्ड बदलकर ठगी:सीकर के व्यक्ति के खाते से दो युवकों ने 38 हजार रुपए निकाले
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी:सीकर के व्यक्ति के खाते से दो युवकों ने 38 हजार रुपए निकाले

सीकर : सीकर के खीवासर के रहने वाले एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर बदमाश 38 हजार रुपए निकाल लिए। खीवासर निवासी महावीर प्रसाद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 29 मार्च को दोपहर करीब दो बजे वह नवलगढ़ में एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया। जब एटीएम से पैसे नहीं निकले उसने तो वहां खड़े दो युवकों से मदद मांगी।
युवकों ने एटीएम कार्ड से दो-तीन बार ट्रांजैक्शन किया और 38,000 रुपए निकाल लिए। इस दौरान उन्होंने चालाकी से महावीर का एटीएम कार्ड बदल दिया। युवकों ने महावीर को बताया कि उनका कार्ड खराब है और उसे बैंक में जाकर ठीक करवाना होगा। जब महावीर बैंक पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उनका असली एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड दे दिया गया था। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।