[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुजारी सेवक महासंघ चिड़ावा के अध्यक्ष बने पवन पन्ना:जल्द करेंगे कार्यसमिति का गठन, धार्मिक नेतृत्व ने किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुजारी सेवक महासंघ चिड़ावा के अध्यक्ष बने पवन पन्ना:जल्द करेंगे कार्यसमिति का गठन, धार्मिक नेतृत्व ने किया स्वागत

पुजारी सेवक महासंघ चिड़ावा के अध्यक्ष बने पवन पन्ना:जल्द करेंगे कार्यसमिति का गठन, धार्मिक नेतृत्व ने किया स्वागत

चिड़ावा : राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ की चिड़ावा शाखा में नई नियुक्ति हुई है। श्री महालक्ष्मी धाम पौद्धार पार्क चिड़ावा में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पवन पुजारी ‘पन्ना’ को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ये नियुक्ति प्रसिद्ध कथावाचक प्रभुशरण तिवाड़ी और लोक सेवा ज्ञान ट्रस्ट के अध्यक्ष राधे श्याम शर्मा ‘सुखाडिया’ की अनुशंसा पर की गई।

स्थानीय धार्मिक नेतृत्व ने इस नियुक्ति का स्वागत किया। श्री कल्याण जी मंदिर के महंत अशोक पुजारी, सत्यनारायण मंदिर के पुजारी प्रदीप पुजारी, टीला मंदिर के पुजारी रमेश पुजारी और पुजारी चन्द्र किशोर ने प्रसन्नता व्यक्त की। नवनियुक्त अध्यक्ष पवन पुजारी ‘पन्ना’ जल्द ही नगर कार्य समिति का गठन करेंगे। कार्यक्रम में जिला संयोजक महेश बसावतिया और जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पुजारी मौजूद रहे।

Related Articles