[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस के स्कूली छात्रों ने जिलास्तरीय तैराकी में दिखाया दम:तीन खिलाड़ियों ने जीते 8 गोल्ड और 1 सिल्वर, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस के स्कूली छात्रों ने जिलास्तरीय तैराकी में दिखाया दम:तीन खिलाड़ियों ने जीते 8 गोल्ड और 1 सिल्वर, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

रींगस के स्कूली छात्रों ने जिलास्तरीय तैराकी में दिखाया दम:तीन खिलाड़ियों ने जीते 8 गोल्ड और 1 सिल्वर, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

रींगस : रींगस के खिलाड़ियों ने आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। सीकर भढाढर के निजी शिक्षण संस्थान के तरण ताल पर आयोजित 69वीं जिला स्तरीय 14 आयुवर्ग प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों ने कुल 8 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते।

संस्थान की प्रधानाचार्या मल्लीका खत्री के अनुसार, मोहित कुमार ने 50, 100 और 200 मीटर बैक स्ट्रोक में तीन स्वर्ण पदक जीते। अमन सामोता ने 50, 100 और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। मनोज कुमार ने 100 और 200 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक और 50 मीटर में रजत पदक जीता। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ विद्यालय को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रनर-अप का खिताब मिला। तीनों तैराकों का चयन 29 सितंबर से जोधपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

ये रहे मौजूद

खिलाड़ियों की वापसी पर संस्थान संरक्षक उदयभान धींगड़ा के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बंशीधर, मुकेश शेषमा, कृष्णकांत वर्मा, संजय कंवर, दुर्गा ढींगरा, वंदना वाधवानी, सोनिया यादव, पूजा कुमावत, योगेश कंवर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles