दो केंद्र बंद, पूरा दबाव मुख्य डाकघर पर — आधार अपडेट कराने वालों की बढ़ी मुसीबत
दो केंद्र बंद, पूरा दबाव मुख्य डाकघर पर — आधार अपडेट कराने वालों की बढ़ी मुसीबत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : मुख्य डाकघर में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि लोग सुबह 4 बजे से ही लाइन में लगना शुरू कर देते हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए डाकघर प्रशासन ने टोकन सिस्टम लागू किया है। फिलहाल 12 सितंबर तक के सभी टोकन खत्म हो चुके हैं, अब अगला टोकन वितरण 13 सितंबर को होगा।
भीड़ बढ़ने के तीन मुख्य कारण सामने आए हैं। पहले नवलगढ़ में तीन आधार अपडेट केंद्र थे, लेकिन पंचायत समिति और बीएसएनएल कार्यालय के बंद हो जाने से पूरा दबाव मुख्य डाकघर पर आ गया है। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में आधार से जुड़े ओटीपी की अनिवार्यता और पांच वर्ष पूरे करने वाले बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने की प्रक्रिया भी भीड़ का बड़ा कारण बनी है।
डाकघर में एक आधार अपडेट में औसतन 20 मिनट का समय लग रहा है, जो सर्वर की धीमी गति से और बढ़ जाता है। पहले एक मशीन थी, अब उसे बढ़ाकर दो किया जा रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन 70–80 आधार अपडेट किए जा रहे हैं। भीड़ को संभालने के लिए कर्मचारी नियमित समय के अलावा अतिरिक्त काम कर रहे हैं।
पोस्टमास्टर कर्ण सिंह गुर्जर ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त मशीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि 12 सितंबर तक के टोकन वितरित हो चुके हैं और अब नया टोकन वितरण 13 सितंबर को किया जाएगा।