पेंशनर्स मंच की बैठक का आयोजन:वरिष्ठ पेंशनर का किया सम्मान, समस्याओं पर की चर्चा
पेंशनर्स मंच की बैठक का आयोजन:वरिष्ठ पेंशनर का किया सम्मान, समस्याओं पर की चर्चा

फतेहपुर : फतेहपुर के स्काउट भवन में शनिवार को पेंशनर्स मंच समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश छकड़ा ने की। समिति के अध्यक्ष हंसराज पूनिया ने बताया कि बैठक में रामकुमार कुल्हारी और वैद्य वेदप्रकाश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपकोष अधिकारी श्याम सुंदर सोनी ने पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान किया। साथ ही उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
बैठक में उन पारिवारिक पेंशनरों को फॉर्म वितरित किए गए, जिनकी जन्म तिथि पीपीओ में दर्ज नहीं है। कार्यक्रम में 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर करण सिंह मामू का विशेष सम्मान किया गया। बैठक में रवि शंकर भोजन, मोहनलाल चौधरी, मोतीराम महिचा, शिवकुमार शर्मा, रामेश्वर लाल जाखड़, रिछपाल सिंह बिजारणियां, रामकुमार भास्कर, श्रवन कुमार बीबीपुर, सलीम और सफी सहित कई पेंशनर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव हरदयाल सिंह माकड ने किया।