डोटासरा बोले- पुलिस बल से छात्रों की आवाज कुचल दी:कहा- यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में भाजपा आरएसएस की विचारधारा थोप रही
डोटासरा बोले- पुलिस बल से छात्रों की आवाज कुचल दी:कहा- यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में भाजपा आरएसएस की विचारधारा थोप रही

सीकर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- भाजपा (डबल इंजन की सरकार) एक मॉडल लेकर आई है कि आरएसएस के लोगों को हर संस्था, यूनिवर्सिटी कॉलेज व स्कूलों में आरएसएस की विचारधारा वाले वक्ताओं का संबोधन कराया जाए। भाजपा सरकार छात्रों में आरएसएस की विचारधारा थोप रही है।
छात्रों की आवाज को पुलिस ने कुचला
डोटासरा ने कहा- इसके विरोध में शेखावाटी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने आवाज उठाई थी। जिसको पुलिस के बल से कुचल दिया गया। इन संस्थाओं में षड्यंत्र का प्रयास बंद होना चाहिए। डोटासरा ने यह बात शुक्रवार को शेखावाटी यूनिवर्सिटी में एसएफआई के छात्रों द्वारा राज्यपाल के कार्यक्रम में किए गए विरोध-प्रदर्शन के संदर्भ में कहीं।
कोर्ट जाने की बात कही
दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को एक दिवसीय सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के दौरे पर आए। जहां डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़, बलारां, मानासी व नरोदड़ा कांग्रेस मंडल की बैठक ली। इस दौरान डोटासरा ने वार्डों के परिसीमन को लेकर कहां कि गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सरकार हारे हुए बीजेपी नेताओं के दबाव में असंवैधानिक व नियमविरुद्ध वार्डों का परिसीमन करवा रही हैं। जिसके विरुद्ध में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, प्रभारी विशाल जांगिड़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा प्रभारी बनवारी प्रजापत, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।