सीकर में 400 युवाओं को मिले नियुक्ति-पत्र:वन मंत्री बोले- सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाल करने की बात सीएम तक पहुंचेगी
सीकर में 400 युवाओं को मिले नियुक्ति-पत्र:वन मंत्री बोले- सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाल करने की बात सीएम तक पहुंचेगी

सीकर : राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत सीकर जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन मंत्री एवं सीकर जिला प्रभारी संजय शर्मा पहुचें। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में चयनित 400 युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए गए।

इसके साथ ही 50 विकलांगों को ट्राईसाईकल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल जुड़कर विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं से संवाद किया। चयनित युवाओं को वेलकम किट सौंपे गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा सांख्यिकी और बिजली निगम के चयनित कर्मचारी शामिल हुए। सीएम भजनलाल शर्मा ने चयनित युवाओं को राजकीय सेवा में आने पर बधाई दी। इस दौरान लोकसेवक के कर्तव्य भी बताए।

वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा- सरकार बनने के बाद भजनलाल सरकार के नेतृत्व में राजस्थान में 67 हजार नियुक्तियां दी गई हैं। आज राजस्थान में 8 हजार युवक-युवतियों को नौकरी के नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। वहीं सीकर में 400 युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के छात्रावास में अधीक्षक पद पर 9 नियुक्तियां की गई है। इसके अलावा 10 आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षकों को नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर वकीलों ने वन मंत्री को ज्ञापन दिया। इसके बाद वन मंत्री ने कहा कि यह मांग सीएम तक पहुंचाई जाएगी।