[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक

बारिश में जलभराव की समस्या ओर पेयजल की समस्या से निजात के लिए समीक्षा को लेकर हुई बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिला कलेक्टर सभागार में आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजन हुआ जिसमे अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे वह विभिन्न विभागीय कार्यो और सरकार की योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई वह गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला कलेक्टर ने पेयजल विद्युत और चिकित्सा सेवाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं वह संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी और आंचल को राहत देने के लिए त्वरित कार्यवाही करने पर जोर दिया कलेक्टर ने जलदाय विभाग को पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति करने के निर्देश दिए वहीं विद्युत विभाग को गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक तकनीकी तैयारियां पूर्ण करने की हिदायत दी व चिकित्सा का विभाग को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर चिकित्सक व आवश्यक दवाइयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वह बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में हो रही जल भराव की समस्या को लेकर नगर परिषद वह यूआईटी को इस समस्या से निपटारे के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते करने को कहा गया है वह नालों की सफाई जल निकासी की व्यवस्था और संबंधित चीजों की उपलब्धता को तैयार करने पर जोर दिया।

Related Articles