विद्युत के निजीकरण एवं स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध , मुख्यमंत्री के नाम का दिया ज्ञापन
विद्युत के निजीकरण एवं स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध , मुख्यमंत्री के नाम का दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : विद्युत विभाग की और से स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में आज सीकर के रींगस में किसान महासभा, माकपा और इंडिया गठबंधन ने प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और विरोध जताया। इस दौरान माकपा तहसील सदस्य सागरमल और कांग्रेस नगर अध्यक्ष अशोक कुमावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता सुभाष देवन्दा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने की मांग की गई। प्रदर्शन में किसान महासभा, माकपा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नए स्मार्ट मीटर सही नही है इससे उपभोक्ता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। स्मार्ट मीटर से सही बिलिंग नही मिलने की शिकायते है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।