जमवाय माता मंदिर के पास तोड़फोड़ और अपहरण का मुख्य आरोपी अमन चौधरी गिरफ्तार
जमवाय माता मंदिर के पास तोड़फोड़ और अपहरण का मुख्य आरोपी अमन चौधरी गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने जमवाय माता मंदिर, ग्राम भोडकी के बाहर प्रसाद की दुकान में तोड़फोड़ और गेस्ट हाउस पर कब्जा करने के इरादे से मैनेजर व ट्रस्टी के साथ मारपीट और अपहरण की घटना के मुख्य आरोपी अमन चौधरी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह और थानाधिकारी गुढ़ागौड़जी के नेतृत्व में की गई। परिवादी अनिल कुमार पुत्र करणीराम मेघवाल (उम्र 31 वर्ष, निवासी टोडी, थाना गुढ़ागौड़जी) ने पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी में शिकायत दर्ज की। अनिल ने बताया कि वह जमवाय माता मंदिर के पास बने गेस्ट हाउस की देखरेख करता है। सुबह करीब 10:30 बजे राजेश गढ़वाल, राकेश गढ़वाल, जगन गढ़वाल, प्रमोद गढ़वाल, अमन चौधरी, रूधवीर सिंह गढ़वाल और 20-30 अन्य लोग वहां आए। उन्होंने गेस्ट हाउस की चाबी मांगी और कब्जा करने की बात कही। अनिल और दीपक ने ताला तोड़ने से मना किया तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला किया, जातिसूचक गालियां दीं और कहा, “मंदिर हम गढ़वालों का है, तुम्हारा यहां कोई काम नहीं।” इसके बाद दोनों का अपहरण कर मंदिर के एक कमरे में बंद कर मारपीट की गई और जातिसूचक गालियां दी गई। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल मनोज कुमार और सुनील कुमार को ग्राम कारी भेजा। वहां अमन चौधरी को घूमते हुए पकड़ा गया। अनुसंधान में जुर्म प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई।