[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा शारीरिक शिक्षा और खेल प्रशिक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा शारीरिक शिक्षा और खेल प्रशिक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा शारीरिक शिक्षा और खेल प्रशिक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अयूब खान 

पचेरी कलां : सिंघानिया विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा, खेल और योग विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आसपास के स्कूलों के शारीरिक शिक्षा विशेष शिक्षा और सह पाठयक्रम गतिविधि शिक्षकों को एक मंच पर लाना था। इस कार्यशाला का शीर्षक था “मजबूत भविष्य की दिशा में: शारीरिक शिक्षा और खेल प्रशिक्षण को सशक्त बनाना”। कार्यशाला में शिक्षकों को समावेशी शिक्षा, शारीरिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका और विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक प्रशिक्षण विधियों पर चर्चा करने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा सत्र आयोजित किए गए, जो शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम दृष्टिकोण और विधियों पर आधारित थे।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार (रिटायर्ड आईएएस) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा, “शारीरिक शिक्षा और खेल केवल एक शारीरिक गतिविधि नहीं हैं, बल्कि ये विद्यार्थियों के मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास का भी अहम हिस्सा हैं। विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि हम हर शिक्षक और छात्र को एक समावेशी और सशक्त शारीरिक शिक्षा प्रणाली प्रदान करें। उन्हें खुशी हो रही है कि विश्वविद्यालय इस तरह के आयोजन के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों से जुड़ने की कोशिश कर रहा है और एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है, जहां सभी लोग अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। “

मुख्य अतिथि झुंझुनू के जिला खेल अधिकारी अशोक ओला ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षा और खेल गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी खेल संबंधित गतिविधि, कोर्स या इवेंट को सफल बनाने के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे।

सम्मानित अतिथि और प्रवक्ता एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अजित कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से शारीरिक शिक्षा से जुड़े हर पहलू को बड़ी बारीकी से समझाया और राष्ट्रीय शैक्षिक नीति के तहत शारीरिक शिक्षा के महत्व को भी उजागर किया। इस अवसर कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर पी एस जस्सल ने बताया की इस आयोजन के माध्यम से सिंघानिया विश्वविद्यालय ने आसपास के स्कूलों के शारीरिक शिक्षा, खेल और समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के हेड और आयोजक डॉ. देव प्रकाश ने अपने विभाग में चल रहे कोर्सेज और गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी और बताया कि विभाग छात्रों को अपनी फिटनेस और खेल क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम और इस तरह के सेमिनार्स भी समय समय पर आयोजित करवाता रहता हैं।

कार्यशाला में आस पास के क्षेत्रों के प्रमुख लोग, स्कूलों के प्रधानाचार्य, पत्रकार, संस्था के सभी गणमान्य टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थी भी मौजूद रहें।

Related Articles