गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 को लेकर गाँधी परिवार की बैठक संपन्न
1 सितम्बर को सूरजगढ़ में होगा राष्ट्रीय पुरस्कार एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड–2025 को लेकर रविवार को सूरजगढ़ स्थित गाँधी कृषि फार्म में गाँधी परिवार की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने की। बैठक में स्वतंत्रता सेनानी एवं गाँधीवादी समाजसेवी बजरंग लाल गाँधी की पुण्य स्मृति में 1 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।इस दौरान अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय चयन समिति का गठन भी किया गया, जिसमें प्रयागराज से रेनू मिश्रा दीपशिखा, गोवा से विकास कुमार, धर्मपाल गाँधी, राजेन्द्र कुमार गाँधी, संजय गाँधी, सतीश कुमार व संपादक अंजू गाँधी को शामिल किया गया है।
धर्मपाल गाँधी ने बताया कि यह अवॉर्ड शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, स्वच्छता, पर्यावरण, विज्ञान, पत्रकारिता, कला-संस्कृति, योग व समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है। राजनीति व प्रशासन में ईमानदारी से कार्य करने वाले लोग भी इस सम्मान के पात्र होंगे। 5 अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। समारोह में सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में पूर्व पंचायत समिति सदस्य चाँदकौर, दरिया सिंह डीके, सुनील गाँधी, अंजू गाँधी, इशांत, तनिष्का, हर्षिता, माहिर गाँधी, शुभम, हर्ष गाँधी, तनिश गाँधी सहित गाँधी परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।