[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में ट्रांसफार्मर फटा, मोबाइल पर बात कर रहा व्यक्ति बाल-बाल बचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में ट्रांसफार्मर फटा, मोबाइल पर बात कर रहा व्यक्ति बाल-बाल बचा

उदयपुरवाटी में ट्रांसफार्मर फटा, मोबाइल पर बात कर रहा व्यक्ति बाल-बाल बचा

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में सीकर स्टेट हाईवे पर पावर हाउस के पास एक बिजली का ट्रांसफार्मर अचानक फट गया। जिस समय घटना घटी, वहां पास में ही एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था। हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। पूरी घटना पास की दुकान में लगे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

पास में ही एक व्यक्ति फोन पर कर रहा था मोबाइल पर बात

अजमेर डिस्कॉम के एईएन मनफूल सिंह महरिया ने बताया-शनिवार शाम 4.15 बजे तिरुपति बालाजी मंदिर से थोड़ा आगे स्टेट हाईवे पर लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक फट गया। ट्रांसफार्मर में विस्फोट के साथ आग का गुब्बार निकला। जिस समय घटना घटी वहां एक वैन खड़ी थी, वहीं पास में ही एक व्यक्ति मोबाइल पर बात कर रहा था। गनीमत रही कि वह थोड़ा दूर था, जिस कारण आग की लपटे उस तक नहीं पहुंच पाई। जिससे वह बच गया। सूचना मिलते ही बिजली सप्लाई बंद की गई। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही ट्रांसफार्मर को बदल दिया।

ट्रांसफार्मर बदलकर सप्लाई चालू करवाई-एईएन

एईएन ने बताया-डीपी के अंदर फॉल्ट आने पर वह गरम हो जाती है, फिर अचानक फट सकती है। ट्रांसफॉर्मर बदलने के बाद इलाके की बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है।

Related Articles