फालना में अलविदा जुमा की नमाज अदा, जकात और इबादत की अहमियत पर जोर
फालना में अलविदा जुमा की नमाज अदा, जकात और इबादत की अहमियत पर जोर

फालना : रमजान के आखिरी जुमा को मुस्लिम समुदाय ने इबादत और दुआओं के साथ विदा किया। फालना जामा मस्जिद में इमाम मौलाना मोहम्मद शाहिद रजा अशफाकी और इंदिरा कॉलोनी मस्जिद में इमाम मौलाना कमाल अशरफ साहब ने नमाज-ए-जुमा अदा कराई।
इस मौके पर इमाम साहब ने तकरीर पेश करते हुए बताया कि हर मुसलमान को अपने माल की जकात अदा करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। साथ ही, उन्होंने नमाज की पाबंदी करने और गुनाहों की माफी मांगने की अहमियत पर भी जोर दिया।
बीमारों और देश में अमन-चैन के लिए दुआ
नमाज के आखिर में इमाम साहब ने बीमारों के लिए सेहतयाबी और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। इस दौरान बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे, जिन्होंने अल्लाह से रहमत और बरकत की फरियाद की।