सेही कला को नगर पालिका में शामिल करने का विरोध:ग्रामीण बोले- गांव में ही रहना चाहते हैं; आंदोलन की चेतावनी दी
सेही कला को नगर पालिका में शामिल करने का विरोध:ग्रामीण बोले- गांव में ही रहना चाहते हैं; आंदोलन की चेतावनी दी

चिड़ावा : चिड़ावा में सेही कला गांव के लोगों ने नगर पालिका में शामिल होने का विरोध शुरू कर दिया है। गांव में आयोजित एक बैठक में ग्रामीणों ने एकजुट होकर चिड़ावा नगर पालिका से अलग रहने का निर्णय लिया। रामकुमार झाझडिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वे गांव में ही रहना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने गांव का अस्तित्व बचाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में जगदीश बड़सरा, शीशराम गोस्वामी, मनोज पुनिया, सज्जन गोदारा, विनोद पुनिया और मातादीन महरिया समेत कई प्रमुख ग्रामवासी मौजूद थे। इसके अलावा कर्म वीर गोस्वामी, विष्णु झाझडिया, वीर प्रकाश, रवि शर्मा, गौतम शर्मा और चंदगीराम नायक भी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर नगर पालिका में शामिल होने का विरोध किया।
ग्रामवासियों ने आगे की रणनीति जल्द तय करने की बात कही है। बैठक में सुभाष पुनिया, गोपाल, श्रीचंद पुनिया, जय सिंह बलौदा, राजू, विक्रम, मदन लाल गोस्वामी, टोनी, दीपक पुनिया और कपिल कोठारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।