[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम भजनलाल बोले- आप 5 साल सोते रहे,पेपरलीक होते रहे:गहलोत का पलटवार- ‌भाजपा सरकार में 13 पेपर लीक हुए; गिरेबान में झांके


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

सीएम भजनलाल बोले- आप 5 साल सोते रहे,पेपरलीक होते रहे:गहलोत का पलटवार- ‌भाजपा सरकार में 13 पेपर लीक हुए; गिरेबान में झांके

सीएम भजनलाल बोले- आप 5 साल सोते रहे,पेपरलीक होते रहे:गहलोत का पलटवार- ‌भाजपा सरकार में 13 पेपर लीक हुए; गिरेबान में झांके

भरतपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशान साधते हुए कहा- पूर्व सीएम ट्वीट करते थे, हम काम करते हैं। 5 साल तक पेपर लीक होते रहे और आप होटलों में सोते रहे। हमारे समय पेपर हुए, लेकिन एक भी लीक नहीं हुआ। हर दिन पेपर लीक करने वाले पकड़े जा रहे हैं। यह चलता रहेगा, रुकने वाला नहीं है।

भजनलाल शर्मा के बयान पर अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- 2013 से 2018 तक भाजपा सरकार में 13 पेपर लीक हुए। सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अभ्यर्थी जब कोर्ट में गए तब जाकर पेपर लीक पर संज्ञान लिया गया। इस कारण यह पेपर लीक माफिया राज्य में पनपता गया। पेपर लीक पर बोलने से पहले भाजपा नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को भरतपुर में अंत्योदय कल्याण समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 92 हजार 192 निर्माण श्रमिकों के खातों में 100 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेशभर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।

भरतपुर में समारोह में संबोधित करते सीएम भजनलाल शर्मा।
भरतपुर में समारोह में संबोधित करते सीएम भजनलाल शर्मा।

सीएम भजनलाल ने कही ये 4 बातें…

1. गरीबी हटाओ का नारा दिया, गरीबों से कोई वास्ता नहीं

सीएम ने गरीबी हटाने के नारे को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा। भजनलाल ने कहा- कांग्रेस में नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबों से उनका कभी कोई वास्ता नहीं रहा। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण की योजनाओं के जरिए गरीब तबके को फायदा पहुंचाया।

2. बीपीएल मुक्त गांव का लक्ष्य, निर्माण श्रमिकों को दिए 100 करोड़

सीएम ने कहा- हमने बीपीएल मुक्त गांव बनाने का ऐलान किया है। पहले चरण में 5000 गांवों को बीपीएल मुक्त बनाया जाएगा। इसमें 300 करोड़ रुपए का प्रावधान है। योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आज 92 हजार से ज्यादा निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है।

3. बीस हजार पट्टे बांटे, मुफ्त बिजली यूनिट 150 किए

सीएम ने मंच से कहा- स्वामित्व योजना के तहत आज हमने 20 हजार पट्टे बांटे हैं। 311 लोगों को डेयरी बूथ आवंटित किए गए हैं। मुफ्त चश्मा देने की योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुफ्त बिजली यूनिट 100 से बढ़ाकर 150 की गई हैं।

4. भरतपुर ब्रज भूमि है, विचार निकला तो पूरे देश में जाएगा

सीएम ने कहा- अंत्योदय की परिकल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. भीम राव अंबेडकर ने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम उनके विचारों को पूरा कर रहे हैं। यह हमारी प्राथमिकता है। आज भरतपुर से कई योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। भरतपुर ब्रज भूमि है, यहां से विचार निकलेगा तो पूरे देश में जाएगा।

योजनाओं का शुभारंभ करते सीएम भजन लाल शर्मा।
योजनाओं का शुभारंभ करते सीएम भजन लाल शर्मा।

भजनलाल के बयान पर गहलोत का पलटवार, कही ये 3 बड़ी बातें…

1. पेपर का लिफाफा खुला मिला, जांच क्यों नहीं की:

अशोक गहलोत ने लिखा- फरवरी, 2025 में नवलगढ़ में एक सेंटर पर RAS प्री परीक्षा के पेपर का लिफाफा खुले मिलने पर भी कोई जांच नहीं की गई, मामला दबा दिया गया। उसकी जांच क्यों नहीं की?

2. जुर्माने का कानून बनाया:

हमारी सरकार के दौरान पहली बार SOG ने अभियान चलाकर कार्रवाई की और 200 से अधिक गिरफ्तारियां की। देश में पहली बार पेपर लीक के खिलाफ 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक सजा और 10 करोड़ रुपए तक जुर्माने का कानून बनाया। जिससे पेपर लीक पर रोक लगी। सरकार ने गड़बड़ी की आशंका होते ही जांच करवाई एवं आवश्यकता पड़ने पर पेपर रद्द किए।

3. आपकी कथनी और करनी में अंतर:

सब-इंस्पेक्टर भर्ती पर कैबिनेट सब कमेटी ने पेपर रद्द की सिफारिश की। हाईकोर्ट की टिप्पणियों से भी यही ध्वनि निकलती है, लेकिन तब भी पेपर लीक का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री जी ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती पर अभी तक फैसला क्यों नहीं किया है? यह आपकी कथनी और करनी में अंतर है।

Related Articles

01:17