शराब ठेकेदारों को धमकाने वाल जयवीर गैंग का सदस्य गिरतार
शराब ठेकेदारों को धमकाने वाल जयवीर गैंग का सदस्य गिरतार

सिंघाना : सिंघाना थाने की पुलिस ने आबकारी विभाग के शराब ठेकों की नीलामी में हिस्सा लेने वाले शराब ठेकेदारों को धमकाने के आरोपी जयवीर गैंग के सदस्य को गिरतार किया है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि 26 मार्च 2025 को वृत कार्यालय चिड़ावा में वृताधिकारी वृत चिडावा व आबकारी अधिकारियों की शराब ठेको की नीलामी के संबंध में बैठक हुई। इसके बाद पुलिस को सुचना मिली की आबकारी ठेकों की नीलामी के संबंध में सिंघाना थानाक्षेत्र के रवि कुमार सोमरा निवासी मोई शराब ठेको की नीलामी में ठेकेदारो को डरा-धमकाकर दुकानो की बोली नहीं लगने दे रहा है। धमकाने वाला जयवीर गैंग का सदस्य है। सुचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई तो वह आवेश में गया। इस पर आरोपी रवि कुमार सोमरा को गिरतार किया गया।