[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना केन्द्र में किया एयर कंडीशनर भेंट, संयुक्त निदेशक मनोज मोहश्वरी का जनसंपर्ककर्मियों ने किया अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूचना केन्द्र में किया एयर कंडीशनर भेंट, संयुक्त निदेशक मनोज मोहश्वरी का जनसंपर्ककर्मियों ने किया अभिनंदन

सूचना केन्द्र में किया एयर कंडीशनर भेंट, संयुक्त निदेशक मनोज मोहश्वरी का जनसंपर्ककर्मियों ने किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज कुमार माहेश्वरी ने अपने माता-पिता स्व. सुशीला देवी व रामस्वरूप माहेश्वरी की स्मृति में एयर कंडीशनर भेंट किया। इस अवसर पर एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, संजय गोयल, बजरंग मीणा, विजय रक्षक, सिंकदर खान आदि जनसंपर्ककर्मियों ने संयुक्त निदेशक माहेश्वरी का माला पहनाकर अभिनंदन किया।

एपीआरओ मनीष कुमार ने संयुक्त निदेशक मनोज माहेश्वरी का सहयोग व अनुकरणीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया। जनसंपर्ककर्मियों ने डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत, प्रेरक सहायक प्रोग्रामर अभिषेक सरोवा, सहायक प्रोग्रामर प्रमोद प्रजापत, सहायक प्रोग्रामर निर्मल कुमार, सहायक प्रोग्रामर गुरप्रीत लबाना का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक मनोज कुमार माहेश्वरी ने कहा कि उनके माता-पिता की सेवा भावना से ही एक प्रयास किया है। संसाधनगत विकास में सहयोग से देश-प्रदेश की सेवा एक अच्छी पहल साबित होगी।

Related Articles