[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वर्तमान व पूर्व सरपंच दोनों के निधन होने पर शोक सभा का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वर्तमान व पूर्व सरपंच दोनों के निधन होने पर शोक सभा का आयोजन

वर्तमान व पूर्व सरपंच दोनों के निधन होने पर शोक सभा का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़

झुंझुनूं : जिले के मलसीसर कस्बे के वर्तमान सरपंच भामाशाह समाज सेवी ताराचंद जांगिड़ का गत माह 19 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया था उसके एक माह बाद ही उनकी पत्नी व पूर्व सरपंच चंदा देवी जांगिड़ का भी सदमे से 19 मार्च को निधन हो गया है जिसके लेकर पुरे मलसीसर कस्बे मे और जिले के जांगिड़ समाज मे शोक की लहर दौड़ गयी है इस बाबत गुरुवार को राजस्थान जांगिड़ समाज सेवा समिति की बैठक समिति के बसंत विहार स्थित कार्यलय मे शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा मे उपस्थित गणमान्य लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त कर दुख व्यक्त करते हुए वर्तमान सरपंच ताराचंद जांगिड़ और पूर्व सरपंच चंदा देवी जांगिड़ द्वारा किये गए जनकल्याण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गईं। साथ ही इन दोनों को मरणोपरांत विश्वकर्मा रत्न देने पर भी विचार विमर्श किया गया।

शोक सभा मे मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ मुरारी लाल जांगिड़ रामप्रसाद जांगिड़ कजोड़ मल जांगिड़ रवि जांगिड़ रतन लाल जांगिड़ सुन्दर लाल जांगिड़ बिहारी लाल जांगिड़ केशर देव जांगिड़ प्रभाती लाल जांगिड़ मनीराम जांगिड़ संतोष जांगिड़ केवलराम जांगिड़ सुधीर जांगिड़ बनवारी लाल जांगिड़ नेमीचंद जांगिड़ रामनिवास जांगिड़ सहित समिति के अनेक कार्यकर्त्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये

Related Articles