[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हेरिटेज हवेली को बचाने के लिए प्रशासन सक्रिय:फतेहपुर में 108 नंबर पर दर्ज ऐतिहासिक हवेली की रजिस्ट्री रोकने के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्य

हेरिटेज हवेली को बचाने के लिए प्रशासन सक्रिय:फतेहपुर में 108 नंबर पर दर्ज ऐतिहासिक हवेली की रजिस्ट्री रोकने के निर्देश

हेरिटेज हवेली को बचाने के लिए प्रशासन सक्रिय:फतेहपुर में 108 नंबर पर दर्ज ऐतिहासिक हवेली की रजिस्ट्री रोकने के निर्देश

फतेहपुर : फतेहपुर में एक ऐतिहासिक हवेली को बचाने के लिए प्रशासन ने कदम उठाया है। नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने एसडीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड 27 में सामानंद के कुएं के पास स्थित छगनलाल किशनलाल पौद्दार की हवेली हेरिटेज वॉक सूची में 108वें नंबर पर दर्ज है। नगरपरिषद को आशंका है कि इस हवेली को अवैध रूप से तोड़ा जा सकता है।

आयुक्त ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि वे तहसीलदार को हवेली का विक्रय पंजीकरण न करने के निर्देश दें। यदि पंजीकरण हो चुका है, तो उसकी जानकारी नगरपरिषद को दी जाए। इससे पहले कस्बे में कई पुरानी हवेलियों को अवैध रूप से तोड़ा जा चुका है। बाजोरिया हवेली को तोड़ने का मामला विधानसभा तक पहुंचा था।

कोतवाली थाना प्रभारी को भी हवेलियों की तोड़फोड़ रोकने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया है। नगरपरिषद ने इस पत्र की प्रतियां जिला कलक्टर, डीएसपी फतेहपुर, तहसीलदार और सभापति को भी भेजी हैं।

Related Articles