झुंझुनूं कलेक्ट्रेट के सामने छटे दिन धरनार्थियों और प्रशासन के बीच समझौता जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
पुलिस ने किया 9 ओर आरोपियों को गिरफ्तार
 
		  जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
झुंझुनूं : गुढ़ागौड़जी टोडी प्रकरण में पिछले दिनों रोशन लाल मेघवाल की पैतृक भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा किया तथा परिवार का आशियाना उजाड़ा था। इन्हीं आरोपियों ने इसी रात्रि को राजेश देवी सैनी के घर को भी उजाड़ते हुए उनकी भूमि पर भी कब्जा करने का प्रयास किया। उक्त दोनों घटनाओं में न्याय की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से दोनों पीड़ित परिवार जिला कलेक्टर झुंझुनूं के बाहर आमरण अनशन पर बैठे थे। पुलिस प्रशासन पर पीड़ितों ने रविवार को आरोप लगाया कि पुलिस न्याय नहीं दे रही है उल्टा हमें धरना स्थल से बेदखल कर रही है। घटना मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद प्रदेश भर में घटना की निंदा की गई। जिसके चलते सोमवार को लोगों द्वारा बड़ी संख्या में झुंझुनूं जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन को तेज कर न्याय की मांग की गई। राजेंद्र सिंह गुढा, गीगराज जोड़ली सहित कई न्याय प्रिय लोगों की दहाड़ के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार को 9 अन्य आरोपियो को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में मुख्य आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद धरनार्थियों और प्रशासन के मध्य वार्ता हुई जो सफल रही।
धरनार्थी प्रतिनिधि मंडल की जिला कलेक्टर रामावतार मीणा तथा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी से वार्ता हुई जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार गुढा पुलिस थाना एसएचओ, बीट इंचार्ज, बीट कांस्टेबल को 17 सीसी की चार्ज शीट देने, झुंझुनूं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को उनकी जमीन पर काबिज करवाने, वारदात के दौरान उपयोग में लिए गए वाहन जेसीबी मशीन व अन्य वाहनों की आरसी रद्द करने के लिए आरटीओ को पत्र देने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर के आसपास विशेष पुलिस की टीम गठित कर गस्त करने, पीड़ित पक्ष को नुकसान का मुआवजा देने आदि मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद संघर्ष समिति ने पीड़ित अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस दौरान रवि मेघवाल सामाजिक कार्यकर्ता गिगराज जोड़ली जीवनराम वर्मा महेंद्र सिंह खंडेलवाल पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा महावीर सिंह शेखावत प्रोफेसर जयलाल साबिर खान भगासरा इकबाल भगासरा धर्मेंद्र दिलीप विजय मदनलाल मंदीप मदिया विकास आल्हा बंशीधर भीमसरिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर मौजूद रहे।
पीड़ित रोशन लाल मेघवाल प्रकरण में सोमवार को पुलिस ने किए 9 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित रोशन लाल मेघवाल के मोटर गैरेज की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से जेसीबी मशीन में कैंपर गाड़ियों से तोड़फोड़ करने के प्रकरण में सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक जेसीबी मशीन तथा एक बिना नंबरी कैंपर गाड़ी को भी जप्त किया गया। पुलिस महानिरीक्षक शरद चौधरी के अनुसार प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार विशेष अनुसंधान इकाई महिला अपराध झुंझुनूं के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। जिसमें भोड़की रोड़ पर परिवादी रोशन लाल मेघवाल के मोटर गैरेज पर जेसीबी मशीन व कैंपर गाड़ियों से तोड़फोड़ करने के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किए गए है।

 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887866
 Total views : 1887866



