चिड़ावा में आंगनवाड़ी सेवाओं के लिए नया नियम:लाभार्थियों को कराना होगा फेस रिकॉग्निशन और आधार सत्यापन
चिड़ावा में आंगनवाड़ी सेवाओं के लिए नया नियम:लाभार्थियों को कराना होगा फेस रिकॉग्निशन और आधार सत्यापन

चिड़ावा : महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी केंद्रों की सेवाओं के लिए नया नियम लागू किया है। अब लाभार्थियों को पोषाहार जैसी सेवाएं लेने के लिए फेस रिकॉग्निशन और आधार सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर एप में लाभार्थियों की फोटो अपलोड करेंगी। साथ ही ई-केवाईसी के माध्यम से आधार सत्यापन भी किया जाएगा।
अब तक 75 प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन पूरा हो चुका है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो लाभार्थी सत्यापन नहीं कराएंगे, उन्हें आंगनवाड़ी की सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा। सभी लाभार्थियों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता से संपर्क कर अपना सत्यापन करा लें। यह नई व्यवस्था सेवाओं में पारदर्शिता लाने और वास्तविक लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए की गई है।