खेतड़ी के ढाणी बाढान को अलग पंचायत बनाने की मांग:एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 2011 में आबादी 2490 थी
खेतड़ी के ढाणी बाढान को अलग पंचायत बनाने की मांग:एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 2011 में आबादी 2490 थी

खेतड़ी : खेतड़ी के ढाणी बाढान में ग्रामीणों ने अलग-अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। वर्तमान में यह राजस्व गांव मानोता जाटान पंचायत के अधीन आता है। ग्रामीणों ने बताया-ढाणी बाढान की वर्तमान आबादी लगभग 4000 है। यह 2011 की जनगणना में 2490 थी। गांव के अधिकतर लोग सेना और सशस्त्र बलों में सेवारत हैं या पूर्व सैनिक हैं। गांव ने देश को पांच वीर सपूत दिए हैं, जिन्होंने वीरगति प्राप्त की।
प्रशासनिक दृष्टि से भी यहां विभाजन है। पंचायत मुख्यालय मानोता जाटान का पटवार मंडल लोयल गुढ़ा तहसील में है। वहीं ढाणी बाढ़ान का पटवार मंडल खेतड़ी तहसील के जसरापुर के अधीन है। गांव की अधिकांश कृषि भूमि जसरापुर और देवता के गांवों की राजस्व सीमा में आती है।
ग्रामीणों का कहना है कि ढाणी बाढान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानदंड पूरे करता है। उन्होंने मांग की है कि पंचायत पुनर्गठन में इसे मानोता जाटान पंचायत से अलग कर नई पंचायत बनाई जाए। ज्ञापन देने वालों में विक्रम सिंह शेखावत, सुमित सिंह, कैप्टन इंद्रसिंह, रणधीर सिंह, राजपाल सिंह और प्रदीप सिंह प्रमुख थे।