चने की कटाई के लिए गया परिवार, घर में चोरी:15 लाख के गहने और 12 हजार रुपए ले गए बदमाश
चने की कटाई के लिए गया परिवार, घर में चोरी:15 लाख के गहने और 12 हजार रुपए ले गए बदमाश

पिलानी : पिलानी में एक परिवार चने की फसल की कटाई के लिए गया हुआ था, मौके का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। चोरों ने घर से 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और 12 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। राजपुरा लोहारू लिंक रोड स्थित चित्रकूट कॉलोनी के वार्ड नंबर 31 में रहने वाले अनूप कुमार के घर में चोरों ने सेंध लगाई। चोरों ने मुख्य गेट के ऊपर से घर में प्रवेश किया। उन्होंने हॉल का दरवाजा तोड़कर कमरों में रखी अलमारी की तलाशी ली।
चोरों ने अलमारी खोलने के लिए उसी की चाबी का इस्तेमाल किया, जो अलमारी के ऊपर रखी हुई थी। घटना के समय पूरा परिवार नालपुर में चने की कटाई के लिए गया हुआ था। पीड़ित अनूप कुमार इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर का काम करते हैं। उनके छोटे भाई की नौकरी नेवी में विशाखापट्टनम के किसना पटनम में है। अनूप ने पिछले साल 24 अगस्त को एक्सिस बैंक का लोन चुकाया था। इसके बाद ये आभूषण लाकर घर में रखे गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया।