उदयपुरवाटी में दिनदहाड़े युवती का अपहरण:घर से 200 मीटर दूर कूड़ा डालने जा रही थी, 12 साल पहले आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया था रेप का मामला
उदयपुरवाटी में दिनदहाड़े युवती का अपहरण:घर से 200 मीटर दूर कूड़ा डालने जा रही थी, 12 साल पहले आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया था रेप का मामला

उदयपुरवाटी : 12 साल से फरार नाबालिग के रेप का आरोपी दिनदहाड़े पीड़िता का अपहरण कर ले गया। घटना उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र की है। घटना 22 मार्च की शाम 4:30 बजे की है। पीड़िता अपनी चचेरी बहन के साथ घर से 200 मीटर दूर खेत की ओर कूड़ा डालने के लिए गई थी। इस दौरान गाड़ी में आए बदमाश युवती का अपहरण कर ले गए।
हेड कॉन्स्टेबल दयाराम ने बताया-रविवार की शाम 6 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक 28 साल की युवती का अपहरण हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की। इस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी सीसीटीवी में दिखाई दी है।
पीड़ित युवती की नाबालिग चचेरी बहन ने बताया- गाड़ी में 4 लोग थे। गाड़ी धीरे-धीरे चलते हुए हमारी ओर आई। इसके बाद एक युवक नीचे उतरा और दीदी को गाड़ी में खींच लिया और मौके से भाग गए। वहीं पीड़िता की मां ने बताया-आरोपी तीन दिन से मेरी बेटी की रैकी कर रहे थे। मौका देखकर उन्होंने अपहरण कर लिया और गाड़ी टोडपुरा (नवलगढ़) के रास्ते पर चली गई।
पुलिस ने बताया-मामले को लेकर पीड़िता लड़की के भाई ने 23 मार्च की रात को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया- शनिवार की शाम 4:30 बजे उसकी बहन कचरा डालने के लिए गई थी। इस दौरान सफेद कार सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।
2013 में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था भाई ने बताया-उदयपुरवाटी निवासी महेश सैनी उसे कई दिनों से धमकी दे रहा था कि वह उसकी बहन को उठाकर ले जाएगा। 2013 में आरोपी महेश सैनी के खिलाफ नाबालिग बहन ने रेप का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
इनका ये कहना मामले को लेकर उदयपुरवाटी थाने के हेड कॉन्स्टेबल दयाराम बाकोलिया ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है। एएसआई सतवीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।